Advertisement

बीमारी : जीका वायरस को लेकर सीएम योगी का ट्वीट

0
42
  • कहा कानपुर के अंदर ही नियंत्रण कर लिया जाएगा वायरस

कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में जीका वायरस का कहर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या आए दिन बढ़ रही हैं। यही वजह है कि प्रशासन भी अब सतर्क हो गया है।

इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कानपुर पहुंचे और खुद इस वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की।

योगी आदित्यनाथ में ट्वीट करते हुए लिखा कि, “बहुत जल्द जीका वायरस पूरी तरह से कानपुर के अंदर नियंत्रित कर लिया जाएगा। मैंने इसकी समीक्षा की है, यहां अच्छे ढंग से कार्य चल रहा है और चिकित्सा-शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य मंत्री और अन्य सीनियर अधिकारी भी पूरी निगरानी कर रहे हैं।”

वहीं इससे पहले अन्य ट्वीट में लिखा था कि, “हमारी निगरानी समितियां घर-घर जाकर जीका वायरस के लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर रही हैं।सर्विलांस को तेज करते हुए उन्हें हॉस्पिटल भेजने और मेडिसिन किट भी उपलब्ध कराने में अपना योगदान दे रही हैं। सभी संस्थाएं अपना कार्य सुचारू रूप से कर रही हैं।”