CM Dhami – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत से उपचुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के सामने वह चम्पावत से चुनाव लड़ने हेतु अपनी बात रखेंगे। हाईकमान का फैसाला ही अंतिम होगा। सीएम धामी (CM Dhami) को इस सीट से चुनाव लड़ने का न्योता विधायक कैलाश गहतोड़ी पहले ही दे चुके हैं। दोबारा मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद कुमाऊं में पहली बार पहुंचे सीएम धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को बनबसा मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के मंच से मौजूदा विधायक गहतोड़ी ने कहा वह अपनी बात पर अडिग हैं।
इसे भी पढ़ें – यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सियासत शुरू, भाजपा-कांग्रेस आए आमने-सामने
उन्होंने कहा कि सीएम धामी अगर चम्पावत सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाते हैं, तो वह उनके लिए अपनी सीट छोड़ने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे। इसके बाद सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि वह विधायक गहतोड़ी का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं। कहा वह विधायक के इस प्रस्ताव को हाईकमान के सामने रखेंगे। उपचुनाव लड़ने को लेकर हाईकमान ही अंतिम निर्णय लेगा। कहा अगर उन्हें यहां से चुनाव लड़ने का मौका मिलता है, तो उनके लिए इससे बड़े सौभाग्य की बात और क्या हो सकती है। सीएम ने अंत में विधानसभा चुनाव में भाजपा को दिए प्रचंड बहुमत के लिए जनता का आभार जताया।
इसे भी पढ़ें – यशपाल राणा ने लगाया भीतरघात का आरोप,भाजपा के बाद कांग्रेस में भी उठी आवाज
मालूम हो कि पुष्कर सिंह धामी बिधानसभा चुनाव में खटीमा से अपनी सीट हार गए थे। परन्तु उनके पिछले कामकाज की गति एवं उत्साह को देखकर शीर्षनेतृत्व ने उन पर भरोसा जताते हुए उत्तराखंड सरकार की कमान फिर उनके हाथो में सौपी है।धामी के कई विधायक उनके लिए अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार है और उन्हें उपचुनाव में अपनी सीट से लड़ने का ऑफर दे चुके है।