Advertisement

लखीमपुर हिंसा : अंकित और आशीष की बंदूक से चली थीं गोलियां ?

0
30
  • सामने आई फोरेंसिक रिपोर्ट

लखीमपुर। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा अभी खत्म नही हुई है। बता दें कि थोड़े दिनों की शांति के बाद लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं। सूत्रों के मुताबिक फोरेंसिक
रिपोर्ट में फायरिंग की बात सामने आई है।

बता दें कि राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा और अंकित दास के लाइसेंसी असलहा की बैलेस्टिक रिपोर्ट में फायरिंग होने की बात का जिक्र है।

लेकिन अभी इस बात की कोई पुष्टि नही हुई है। इसलिए साफतौर पर नही कहा जा सकता कि गोली उनकी की गन से चली थीं। इस पर पुष्टि तब होगी जब विवेचक कोर्ट के सामने बैलिस्टिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद पुलिस की एक टीम अंकित को लेकर लखनऊ गई। जहां उसके द्वारा बताई गई जगह से एक रिपीटर गन और एक पिस्टल को पुलिस ने जब्त किया था।

बता दें कि लखीमपुर में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसान और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हुई थी। जिसमें किसानों की तरफ केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।