Advertisement

वायु प्रदूषण : यूपी के दो क्षेत्रों में प्रदूषण की स्थिति लाल निशान के पार

0
13
  • कानपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 तक पहुंचा

कानपुर । पहाड़ों से बर्फीली हवा की नमी आ रही है, नमी के अधिक बढ़ने की वजह से शहर की हवा में ओर भी अधिक जहर घुल गया है।

वही सड़कों व निर्माण कार्यों धूल उड़ रही है और वाहनों के धुएं के हानिकारक कण वातावरण की निचली सतह पर ही जमा हो रहे हैं।

इसी वजह से पहली बार शहर के दो क्षेत्रों में प्रदूषण की स्थिति लाल निशान के भी पार चली गई। नेहरूनगर और आईआईटी के आसपास के क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।

नेहरूनगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 460 और आईआईटी के आसपास 422 तक पहुंच चुका है।वही अन्य क्षेत्रों में भी प्रदूषण काफी खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है।

बता दें कि सोमवार की सुबह जब दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 था, उस समय कानपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 तक पहुंच गया था।

दिन में धूप निकलने के बाद इसमें भले ही थोड़ी कमी आई, लेकिन शाम पांच बजे से यह फिर बढ़ गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि ज्यादातर क्षेत्रों में अभी भी सड़कों के खराब होने से धूल उड़ रही है, जिससे प्रदूषण काफी बढ़ रहा है।