2 सप्ताह बाद BSF ने तेज बहाव के कारण बहकर पाकिस्तानी क्षेत्र में आए शव को कब्जे में लेकर फ्लैग मीटिंग के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव डोना तेलू मल निवासी अमरीक सिंह के रूप में हुई।
इसे भी पढ़ें – पंजाब के सीईओ सिबिन सी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए PAMS किया लॉन्च
नदी पार करते हुए डूबा
2 अप्रैल 2024 को ग्राम डीटी माल निवासी किसान अमरीक सिंह पुत्र फौजा सिंह सीमा चौकी डीटी माल के क्षेत्र में बाड़बंदी से आगे स्वचालित नावों की सहायता से नदी पार करते समय नदी में डूब गया। सीमा सुरक्षा बल के काफी खोजबीन के बाद भी डूबे किसान का पता नहीं चला। लगभग 2 सप्ताह बाद, स्थानीय लोगों ने नदी में एक शव तैरता हुआ देखा और सुरक्षा बल की 155वीं बटालियन को सतर्क कर दिया।
इसे भी पढ़ें – पंजाब में शुरू होगा AAP का ‘मिशन 13-0’, CM भगवंत सिंह मान करेंगे शुरूआत
परिवार को सौंपा गया शव
जिन्होंने शव को निकालने की कोशिश करने के लिए स्पीड बोट का इस्तेमाल किया, लेकिन तेज धाराओं के कारण शव पाकिस्तानी क्षेत्र में बह गया। इसके बाद 155वीं बटालियन ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया और एक फ्लैग मीटिंग के बाद मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया, बीएसएफ के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। बाद में शव किसान के परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।