आज दोपहर दिल्ली में भाजपा(BJP) की बैठक होनी है. इस बैठक में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ ही इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें – हमने भलाई के जिन रास्तों को चुना है, उसमें जेल जाना पड़ेगा – अरविंद केजरीवाल

राम मंदिर कार्यक्रम के लिए बन सकती है कमेटी

BJP – यही नहीं बैठक के लिए हर राज्य से पार्टी के दो-दो पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है. बैठक में राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर पार्टी एक कमेटी भी बना सकती है. इस कमेटी में एक या दो सीएम को भी शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

इसे भी पढ़ें – नर्सिंग स्टाफ की घर के भीतर गला रेतकर हत्या, पुलिस जाँच…

22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. जिसका दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा. इस दौरान संत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही अन्य बढे लोगों को भी इस कार्यक्रम के लिए न्यौता दिया गया है.

Share.
Exit mobile version