बिहार के सीतामढ़ी जिले में सिग्मा एंड कंपनी गैंग और उसके सरगना रंजन पाठक का नाम आज भी लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर देता है. यह वही रंजन पाठक था, जिसने पिछले कुछ महीनों में कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देकर पूरे इलाके को दहला दिया था. लेकिन गुरुवार की तड़के दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुए एनकाउंटर में (bloody end of sigma gang) वह ढेर हो गया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने रंजन पाठक समेत उसके तीन साथियों का एनकाउंटर किया है.

रंजन पाठक का नाम सितंबर 2025 में तब सुर्खियों में आया, जब ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश शर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से सीतामढ़ी में दहशत का माहौल फैल गया था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी, लेकिन रंजन भूमिगत हो गया. हालांकि, इस दौरान वह सोशल मीडिया पर खुद को अन्याय और भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ने वाला बताता था. साथ ही अपने गिरोह का नाम सिग्मा एंड कंपनी बताया.

इसे भी पढ़ें – छठ पर्व पर दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान! पूर्वांचल के लोगों को दिया तोहफा, अब डेढ़ दिन की छुट्टी रहेगी

रंजन पाठक ने गणेश की हत्या के कुछ दिन बाद पत्रकारों को कॉल किया और सोशल मीडिया पर एक पर्चा पोस्ट किया. उसने अपने पोस्ट में गैंग की सोच और गणेश शर्मा की हत्या के पीछे के तथाकथित कारणों का विस्तार से जिक्र किया था. पर्चे में उसने दावा किया कि उसकी लड़ाई न किसी जाति से है, न धर्म से, बल्कि भ्रष्ट अफसरशाही और पुलिस के अन्यायपूर्ण रवैये से है.

bloody end of sigma gang – पर्चे में गणेश शर्मा पर विश्वासघात समेत आठ प्रमुख कारण बताए गए, जिनकी वजह से उसकी हत्या की गई. साथ ही रंजन ने यह भी लिखा कि कुछ कारण ऐसे हैं जिन्हें वह सार्वजनिक नहीं कर सकता. यह पर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इलाके में भय और जिज्ञासा दोनों का माहौल बना रहा.

Share.
Exit mobile version