भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू केरल के दौरे पर हैं. यहां उनके साथ एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, पत्तनामथिट्टा के प्रमदम स्टेडियम के जिस हेलीपैड पर उनके हेलिकॉप्टर ने लैंड किया वो (major lapse in president’s security) थोड़ा नीचे धंस गया. ऐसा लगा जैसे वायुसेना के हेलिकॉप्टर के वजन से हेलीपैड का एक हिस्सा धंस गया. हालांकि, कोई बड़ी घटना नहीं हुई. मौके पर तैनात पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों ने हेलिकॉप्टर को धंसे हुए स्थान से बाहर निकाला.

जिस हैलीपैड पर ये हादसा हुआ वो नया है. हेलिकॉप्टर के हेलीपैड पर उतरने के बाद ये गड्ढे बन गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आखिरी समय में हेलिकॉप्टर उतारने के लिए स्टेडियम को चुना गया था और इसलिए मंगलवार देर रात वहां हेलीपैड बनाया गया. पहले विमान को पंबा के समीप निलक्कल में उतारने की योजना बनाई गई थी, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे यहां उतारने का फैसला किया गया.

इसे भी पढ़ें – ओडिशा में सियासी कत्ल! : BJP नेता पीताबास पांडा मर्डर केस में पूर्व विधायक बिक्रम पांडा समेत 12 गिरफ्तार

major lapse in president’s security – उन्होंने बताया कि कंक्रीट पूरी तरह से जम नहीं पाया था, इसलिए जब हेलिकॉप्टर उतरा तो हेलीपैड उसका भार नहीं संभाल सका और पहिए से गड्ढे बन गए.

राष्ट्रपति मुर्मू 21 अक्टूबर को केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचीं. आज उनका सबरीमला मंदिर जाने का प्लान है. इसके बाद वो गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी. वो वर्कला में शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु के महासमाधि शताब्दी समारोह का भी उद्घाटन करेंगी.

Share.
Exit mobile version