पाकिस्तान को तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने बड़ी राहत दी है. पिछले 4 दिन में टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर एक भी अटैक नहीं किया है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की सरकार (Pakistan gets relief) ने टीटीपी के लड़ाकों के साथ समझौता कर लिया है. हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर दोनों ही तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

अफगानिस्तान इंटरनेशनल के मुताबिक दोहा बैठक के बाद टीटीपी ने एक भी अटैक नहीं किया है. दोहा में तालिबान प्रशासित अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने एक डील किया था. इस डील में कहा गया था कि दोनों तरफ से कोई हमला नहीं होगा.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बयान जारी किया है. इमरान के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार अब आतंकियों से भी बात कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक दोहा में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक समझौता हुआ है.

इसे भी पढ़ें – ट्रंप का नया दाँव! नाटो के मंच से मोदी, पुतिन और शी का नाम क्यों लिया? एक बयान से साधे तीन बड़े निशाने

इस समझौते में कहा गया है कि अफगानिस्तान की धरती से कोई भी आतंकी गतिविधियां संचलित नहीं की जा सकती है. वर्तमान में टीटीपी के सरगना नूर वली महसूद अफगानिस्तान में ही रह रहा है. ऐसे में अगर टीटीपी हमला करता है तो पाकिस्तान अफगान पर अटैक कर सकता है.

पाकिस्तान के खैबर इलाके में टीटीपी के लड़ाके हर दिन 3 से ज्यादा अटैक कर रहा था. काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट पाकिस्तान के मुताबिक इस साल जुलाई तक 700 से ज्यादा हमले टीटीपी के लड़ाकों ने किए हैं. इन हमलों में 250 से ज्यादा जवानों की मौत हुई है.

Pakistan gets relief – तहरीक ए तालिबान के लड़ाके जिहाद की लड़ाई लड़ रहे हैं. इन लड़ाकों का कहना है कि पूरे पाकिस्तान में इस्लामी शासन लागू की जाए. टीटीपी लड़ाकों के निशाने पर पाकिस्तान आर्मी है.

 

Share.
Exit mobile version