दिल्ली की हवा में घुला जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिवाली के बाद से लगातार प्रदूषण में इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली की हवा बहुत खराब हो गई है और AQI लेवल गंभीर स्थिति में है. सोमवार (Delhi’s air becomes deadly) की रात के बाद मंगलवार और बुधवार दोनों ही दिन दिल्ली का AQI 400 के पार रहा और आज भी दिल्ली के आनंद विहार में 400 के पार AQI बना हुआ है.

दिवाली की रात ज्यादा प्रदूषण वाले पटाखे फोड़ने से हवा दमघोंटू हो गई. दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की चादर छाई हुई है. दिल्ली की हवा में प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेना भी भारी पड़ा रहा है. दिल्ली में AQI बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली में एक-दो जगहों को छोड़कर 29 इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में सिग्मा गैंग का खूनी अंत! मर्डर के बाद मीडिया को कॉल, सोशल मीडिया पर डाला पर्चा

आनंद विहार का AQI-429 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब स्थिति है. वहीं अलीपुर का AQI- 300, अशोक विहार का 350, आया नगर का 305, बवाना का 346, बुराड़ी क्रॉसिंग का 348, मथुरा रोड का 345, द्वारका सेक्टर 8 का 327, दिलशाद गार्डन का 325, ITO का 353, जहांगीरपुरी का 367, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का 355, मुंडका का 331, मंदिर मार्ग का 320, नरेला का 310, नेहरू नगर का 377 है. ये सभी इलाके खराब श्रेणी में हैं.

Delhi’s air becomes deadly – इस तरह दिल्ली की हवा अब सिर्फ धूल और धुएं से भरी नहीं रही, बल्कि मौत की वजह तक बनने लगी है. शिकागो विश्वविद्यालय की एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स (AQLI) 2025 रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है. यहां का पीएम 2.5 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानक से 20 गुना ज्यादा है. रिपोर्ट चेतावनी देती है कि अगर हालात ऐसे ही रहे, तो दिल्लीवासियों की औसत उम्र 8.2 साल तक घट सकती है.

Share.
Exit mobile version