मलाइका अरोड़ा आज अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर उनके तमाम दोस्त, रिश्तेदार और फैंस सुबह से ही उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस बीच अर्जुन कपूर ने भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका को उनके इस (love note on Malaika’s birthday) खास दिन की बधाई सोशल मीडिया के ज़रिए दी है. भले ही मलाइका और अर्जुन की राहें अब अलग हो चुकी हैं, फिर भी अर्जुन उन्हें जन्मदिन की बधाई देना नहीं भूले.

love note on Malaika’s birthday – अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मलाइका की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें मलाइकी किसी बालकनी में नज़र आ रही हैं और आंखें बंद कर के मौसम को महसूस करती दिख रही हैं. इसके साथ बर्थडे विश करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा, ” हैप्पी बर्थडे मलाइका अरोड़ा, आगे बढ़ती रहो, मुस्कुराती रहो और हमेशा कुछ नया खोजती रहो.”

पिछले साल टूटा रिश्ता

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने काफी दिनों तक एक दूसरे को डेट किया. साल 2018 में एक पोस्ट के जरिए दोनों ने अपने रिश्ते की जानकारी फैंस को दी थी. बाद में दोनों खुलकर इस रिश्ते को जीते हुए दिखाई दिए. हालांकि पिछले साल दोनों की राहें जुदा हो गईं. एक इवेंट में अर्जुन ने खुद के सिंगल होने की बात कही, जिससे दोनों का ब्रेकअप कंफर्म हो गया था. हालांकि मलाइका और अर्जुन अब भी जब मिलते हैं तो दोनों का बॉन्ड अच्छा ही नज़र आता है.

थामा में बनीं पॉजन बेबी

मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. 52 साल की हो चुकीं मलाइका हाल ही में फिल्म थामा में आइटम सॉन्ग करती हुई नज़र आईं. इस फिल्म में वो गाने पॉइजन बेबी में रश्मिका मंदाना के साथ जोरदार डांस परफॉर्म करती हुई दिखाई दी हैं.

Share.
Exit mobile version