Anurag Thakur stamped the strength of BJP-JJP alliance from the land of Panipat

पानीपत में रैली को संबोधित करते केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर


खेल, युवा मामलों और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पानीपत की धरती से भाजपा-जजपा गठबंधन की मजबूती पर मुहर लगाने के साथ 2024 में केंद्र में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की हुंकार भरी। उन्होंने पटना में 15 दलों के गठबंधन को ठगबंधन करार देते हुए उसे देश की जनता को भ्रमित करने वाली नाटक मंडली बताया। यहां मोदी-मोदी हो रहा है…नया गाना लॉन्च किया। प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने गायक गजेंद्र फोगाट और उनकी टीम को 5100 रुपये देने की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को पानीपत की नई अनाज मंडी में करनाल लोकसभा की गौरवशाली भारत रैली में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। मुख्यमंत्री मनोहर रैली में नहीं पहुंच पाए। ठाकुर ने 30 मिनट तक रैली को संबोधित किया। ओलंपियन नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने उन्हें भाला भेंट किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नौ साल के कार्यकाल में देश का गौरव बढ़ाया।

वे पिछले तीन दिन अमेरिका के प्रवास पर थे। अमेरिका की संसद में मोदी के नारे लगे। मोदी ने वहां से देश को तीसरी बड़ी शक्ति बनाने की घोषणा की। इसके विपरीत कांग्रेस की सरकार 60 साल के इतिहास में कुछ नहीं कर पाई। आज इटली की प्रधानमंत्री भी मोदी काे विश्व का सबसे ताकतवर नेता मानती हैं। अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने के प्रश्न पर कहा कि मैं गठबंधन के पहले दिन मौजूद था। दोनों पार्टियां मजबूत हैं और आगे एनडीए की सरकार बनेगी।


अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के 15 दलों के गठबंधन को ठगबंधन बताते हुए कहा कि इनके पास न नेता है, न ही नीति है और इनकी नीयत में भी खोट है। ये साथ तो आए, लेकिन इनके दिल नहीं मिले। विपक्षियों की यह बैठक राहुल गांधी की शादी कराने के विषय तक सिमट कर रह गई। विपक्ष के जमावड़े को भ्रष्ट लोगों की मंडली बताते हुए उन्होंने लोगों से एक बार फिर ईमानदार नेता और ईमानदार सरकार चुनने की अपील की। कहा कि नौ साल में 74 नए एयरपोर्ट, एमबीबीएस की सीटें 70 हजार बढ़ाने, 700 नए मेडिकल काॅलेज और 390 विश्वविद्यालय बनाने समेत हर वर्ग को योजनाओं को लाभ दिया गया।

चाय वाले ने देश का नाम विश्व में ऊंचा किया

अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2014 में कांग्रेस तंज कसती थी कि चाय वाला देश क्या चलाएगा? जनता ने देश बेचने वाली कांग्रेस को नकार दिया और ईमानदार चाय वाले को देश का प्रधानमंत्री बना दिया। मोदी सरकार ने नौ साल में कई कीर्तिमान स्थापित किए। ऐसे काम कभी किसी ने सोचे भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने कांग्रेस के जीजा जी को बंदरबांट में कमी नहीं छोड़ी थी। आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर बाहर हैं। प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने सदा देश को नीचा दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ सालों में विदेशों में देश का मान बढ़ाया।

मंच संचालन सांसद संजय भाटिया और जिलाध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने किया। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य कृष्ण पंवार, दिल्ली के राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, महिपाल ढांडा, प्रमोद विज, प्रदेश महामंत्री वेदपाल, जिला प्रभारी संदीप जोशी, रामकुमार कश्यप, विधायक हरविंद्र कल्याण, भगवान दास कबीरपंथी, योगेंद्र राणा, डॉ. अर्चना गुप्ता, मेयर अवनीत कौर, चेयरपर्सन ज्योति शर्मा, दीपक शर्मा, राहुल राणा, कृष्ण छौक्कर और मेघराज गुप्ता मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version