हरियाणा की राजनीति में गब्बर के नाम से मशहूर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की ओर से सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर की गई एक पोस्ट ने भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई में हलचल मचा दी है। विज की ओर से की गई पोस्ट को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई प्रकार की चर्चाएं है। ऐसे में हमने भी विज की ओर से की गई पोस्ट को डिकॉड करने की कोशिश की।

अनिल विज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि “माना की औरों के मुक़ाबले कुछ ज़्यादा पाया नहीं मैंने, पर ख़ुद गिरता-संभलता रहा किसी को गिराया नहीं मैंने”

इसे भी पढ़ें – Haryana में JJP को एक और झटका, जानिए अब किसने दिया इस्तीफा ?

ये निकाले जा रहे मायने

अनिल विज की ओर से की गई पोस्ट को 29 जून को पंचकूला में गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा है। अमित शाह ने कहा था कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुआई में लड़ा जाएगा। इसका मतलब यह भी है कि अगर भाजपा फिर से प्रदेश में जीतती है, तो नायब सैनी ही मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि अनिल विज ने सीधे तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी पोस्ट से ऐसा लगता है कि उन्हें कुछ नाराजगी है।

Share.
Exit mobile version