Explosion in burger shop in Shahzadpur of Haryana

सड़क पर पड़ा दुकान का मलबा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

शहजादपुर में फास्ट फूड की दुकान में छोटा गैस सिलिंडर फट गया। यह हादसा सुबह 10 बजे दुकान खुलने के बाद हुआ। जैसे ही बर्गर बनाने के लिए गैस जलाने लगे तो धमाके के साथ छोटा गैस सिलेंडर फट गया। हादसे में नारायणगढ़ माजरी निवासी दुकान मालिक मनीष कुमार समेत बर्गर खाने आया एक व्यक्ति हरजिंदर और उनका सात वर्षीय बेटा जसकीरत झुलस गया। 

शोर सुनने के बाद लोगों ने तीनों को पहले नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मगर वहां से तीनों को छावनी के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर का कहना है कि बच्चे और दोनों व्यक्ति के चेहरे, हाथ व पैर झुलस गए हैं। इलाका पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद दुकान के सामान के अलावा बाहर खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। 

घायल दुकानदार ने बताया कि वो रोजाना की तरह शनिवार को दुकान बंद करके गया था। सुबह दुकान आकर खोली ही थी कि एक व्यक्ति और बच्चा बर्गर खाने आ गए थे। जैसे ही गैस जलाने का प्रयास किया तो धमाका हो गया।

Share.
Exit mobile version