Rain water accumulated in railway underpass in Ambala Dead body of teenager found in depth

लापता किशोर का शव मिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अंबाला के घसीटपुर स्थित रेलवे के अंडरपास में जमा बरसाती पानी में 13 वर्षीय किशोर कृष्णा का शव मिला। बताया जाता है कि किशोर एक दिन पहले घर से लापता था और परिजन व पुलिस तलाश कर रहे थे। सोमवार सुबह 7 तलाश करते हुए अंडरपास के पास पहुंचे तो किशोर की चप्पलें मिली। पुलिस के बुलाया और स्थानीय दो लोगों की मदद से पानी में तलाशा तो किशोर का शव गहराई में से मिला। पुलिस ने शव को छावनी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर पोस्टमार्टम करेंगे। रिपोर्ट के बाद भी मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। उधर, परिजनों ने पड़ोसियों पर भी आरोप लगाए। कहा कि एक सप्ताह पहले बहस हुई थी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। 

रविवार को दोपहर में दोस्तों संग गया था किशोर 

मृतक किशोर के बहन अंजू ने बताया कि रविवार को उसका भाई कृष्णा मोहल्ले के ही दो बच्चों के साथ घुमने के लिए गया था। शाम तक वह वापस नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू कर दी थी। करधान चौकी में भी गुमशुदगी की शिकायत दी थी। हालांकि दोनों बच्चों से भी पूछा था लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह किसी से पता चला कि बच्चे अंडरपास के पास जमा पानी के वहां भी जाते हैं। मौके पर पहुंचे तो वहां कृष्णा की चप्पलें थी लेकिन कपड़े नहीं थे।

जबकि कृष्णा तालाब में नग्न अवस्था में था। ऐसे में सवाल यह खड़े होते हैं कि कपड़े कहां गए और पानी में डूबा था तो शव फूला ही नहीं, आखिर वह कॉलोनी से करीब 10 किलोमीटर दूर कैसे पहुंचा। वहीं परिजनों ने पड़ोसी पर भी एक सप्ताह पहले घर में आकर धमकाने के आरोप लगाए थे। तमाम पहलुओं की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि पुलिस बच्चों से भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर वह उसके साथ थे कि नहीं और वह कैसे पहुंच गया। 

जांच अधिकारी के अनुसार

एक दिन पहले लापता हुए किशोर का शव रेलवे अंडरपास में मिला है। फोरेंसिक एक्सपर्ट से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और रिपोर्ट से मौत से असल कारणों की पुष्टि होगी। फिलहाल जिन बच्चों के साथ वो गया था उनसे से पूछा जा रहा है। ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। -हरप्रीत, करधान चौंकी प्रभारी अंबाला छावनी।

Share.
Exit mobile version