राजस्थान सरकार ने बीते कल यानी गणतंत्र दिवस पर देर रात 9 आईपीएस अधिकारियों को तबादले कर दिए हैं. वहीं, इन तबादलों में एडीजी वीके सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एडीजी एटीएस-एसओजी बनाया गया है. वीके सिंह को सरकार ने आते ही पेपरलीक के लिए गठित एसआईटी का हेड बनाया था. वहीं अब एटीएस-एसओजी की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढ़ें – राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बयान, बोले – ढेर सारे बच्चें पैदा करें, पीएम मोदी घर बनवा देंगे

जाने किस अधिकारी को मिली क्या जिम्मेदारी

आदेश के मुताबिक संजय अग्रवाल को अतिरिक्त महानिदेशक (इंटेलिजेंस) बनाया गया है. वर्तमान में वह अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) हैं. अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) पद पर तैनात आनंद कुमार श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक (आर्म्ड बटालियन) पद पर तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें – भजनलाल ने अयोध्या के लिए राम दरबार शोभायात्रा को किया रवाना, अयोध्या भेजे गए 2100 तेल के पीपे

अतिरिक्त महानिदेशक (आर्म्ड बटालियन) विशाल बंसल को अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा, आईपीएस संजीब कुमार नर्जरी, विजय कुमार, एस. सेंगाथिर, रुपिंदर सिंघ, भूपेंद्र साहू व बीएल मीणा का नाम भी इस स्थानांतरण सूची में है.

Share.
Exit mobile version