ओंकारेश्वर (खंडवा)। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में दीपावली की छुट्टियों के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सामान्य दिनों में प्रतिदिन दो से तीन हजार वाहन नगर में प्रवेश करते हैं, वहीं इन दिनों (5 hours long queue) यह संख्या कई गुना बढ़ गई है। नगर के पार्किंग स्थल फुल हो चुके हैं और मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं।

गुजरात से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि 15 दिनों तक गुजरात सहित अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का आगमन लगातार बढ़ता रहेगा। जिन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए थी, वहां पर निजी कॉलोनियां विकसित हो रही हैं।

इसे भी पढ़ें – इंदौर-बैतूल हाईवे पर भीषण हादसा! ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, 2 की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल

इस कारण नगर में पार्किंग स्थलों की भारी कमी हो गई है। प्रशासन भीड़ के नाम पर ओंकारेश्वर से तीन-चार किलोमीटर दूर वाहन रोक देता है। इससे श्रद्धालुओं को पैदल चलना पड़ता है। नागरिकों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो आगामी वर्ष 2028 के सिंहस्थ में स्थिति और भयावह हो सकती है।

5 hours long queue – ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते दर्शन में पांच से सात घंटे तक का समय लग रहा है। मंदिर परिसर से लेकर बाहरी मार्ग तक लंबी कतारें लगी हैं। इससे श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

Share.
Exit mobile version