मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव में रात के समय अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को प्रेमिका के परिजनों और ग्रामीणों ने दबोच लिया और मारपीट कर उसका मुंडन कर दिया. मुंडन किए जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीड़ित (lover went to meet his girlfriend) युवक पक्ष और युवती पक्ष में सुलह के चलते पुलिस केस दर्ज नहीं हुआ.

मंगलवार शाम से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के माकड़ोद गांव का है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक को पकड़कर उसके सिर के बाल काटते हुए और उसका मुंडन करते हुए नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – इंदौर-खंडवा रोड का काम तेज! मार्च तक पूरा होगा निर्माण, 4 महीने में बनेंगी तीन सुरंगें और महत्वपूर्ण ब्रिज

वीडियो में कुछ लोगों की आवाजें आ रही हैं, जिसमें वे युवक से उसके गांव के बारे में पूछ रहे हैं, तो कुछ लोग उसके गांव का नाम भी बोलते दिख रहे हैं. वीडियो में युवक के गांव का नाम ऊंचाखेड़ा बताया गया है. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

 lover went to meet his girlfriend – दरअसल, ऊंचाखेड़ा गांव निवासी एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आधी रात को मानपुर थाना क्षेत्र के माकड़ोद गांव जा पहुंचा. इस दौरान लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और गांव के बीचो-बीच उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद परिजनों ने उसका सिर मुंडवा दिया.

 

Share.
Exit mobile version