पहले ही भगवान कृष्ण के माखनचोर नाम को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के एक बयान से राजनैतिक भूचाल आ चुका है. अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भगवान कृष्ण के एक और नाम पर चर्चा छेड़कर चर्चाओं का बाज़ार गर्म कर दिया है. गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री ने भगवान कृष्ण के एक (Mohan Yadav’s big statement) और नाम आपत्ति जताई. मोहन यादव ने कहा कि उनको गलती से गोपाल बोलते हैं, ये उनसे थोड़ी जुड़ता है, गाय पालने वाले को गोपाल कहते हैं.
सीएम मोहन ने कहा कि भगवान को कोई और नाम से बोलो मत बोलो, जीवन भर दो चीज उनको अत्यंत प्रिय रही गांव की संस्कृति जो जीवन भर अपने सिर पर मोर मुकुट लगाकर उन्होंने जीवन भर गांव के लोगों का सम्मान ग्रामीण जन जीवन का सम्मान करने का काम किया और दूसरा इस प्रकार से वह जीवन भर कोई गोपाल बुलाए तो वह दुनिया की सारी दौलत लुटा दे इतना आनंद आ जाता था. गोपाल भी नाम उनका नाम गलती से हम बोलते हैं, गोपाल कौन जो गाय पाले… वह गोपाल कोई गोपाल उनके उससे थोड़ी जुड़ता है. उन्होंने तो यह पहचान कराई सभी के साथ की हम सब गोपाल है.
Mohan Yadav’s big statement – इससे पहले भी सीएम मोहन यादव कृष्ण को माखनचोर कहने पर आपत्ति दर्ज कर चुके हैं. तब उन्होंने कहा था कि उनके समय माखन कंस के घर जाता था. भगवान कृष्ण का आक्रोश था कि कंस हमारा माखन खाकर हम पर अत्याचार कर रहा है. इस आक्रोश को जताने के लिए उन्होंने माता-पिता से लेकर गांव तक बाल ग्वालों की टीम बनाई कि अपना माखन खाओ या मटकी फोड़ दो लेकिन दुश्मन को माखन नहीं पहुंचना चाहिए.