छत्तीसगढ़ में रायपुर के अवधपुरी गढ़ियारी में चल रही हनुमंत कथा के चौथे दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेत राज सरकार का दिव्य दरबार लगाया. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों पर भूत-प्रेत का साया होता है उसे बागेश्वर सरकार दूर करते हैं. इस दौरान बागेश्वर सरकार के सेनापतियों ने जमकर चमेटा मारा फिर ऊँ बम बागेश्वराय: बीर-बीराय: हूम, फट स्वह:, ऊँ बम बागेश्वराय: बीर-बीराय: हूम के मंत्र का जाप किया. इस दौरान भूत-प्रते से परेशान सभी लोग ठीक होकर खुशी-खुशी अपने घर लौटे. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हनुमानजी ने उन्हें अमीरों के पर्चा बनाने के लिए शक्ति नहीं दी है, जिनका कोई नहीं है उनके लिए दी है. इस कलयुग में बालाजी सरकार जैसा कोई दूसरा देवता नहीं है. इस मौके पर 250 से अधिक लोगों ने दीक्षा लेते पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से गुरु मंत्र लिया.
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि प्रेत राज सरकार के दरबार में कैसे भी तंत्र-मंत्र हो, कितनी भी परेशानी हो, तुम्हारा एक रुपये खर्च नहीं होगा, कोई पूजा का सामान नहीं लगेगा. कोई बलि का सामान नहीं लगेगा, बालाजी के नाम से ही तुम्हारें घर, दुकान, शरीर, जहां पर भी कैसा भी तंत्र-मंत्र, बाधा, मोहन, वसीकरण, जादू-टोना होना हो सब सही हो जाएगा. इस दौरान दिव्य दरबार में कई लोग झूमने लगे और कई लोग चिल्ला रहे थे.