Neeraj enter in the finals in the World Athletics Championships

नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया


इस बार देश को हंगरी में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड की उम्मीद है। देश के स्टार जेवलिन थ्रोअर हरियाणा के पानीपत के खंडरा गांव के निवासी नीरज चोपड़ा हंगरी में अपने भाले से देश की गोल्ड की “हंगर” को खत्म करेंगे। आज तक भारत इस प्रतियोगिता में गोल्ड नहीं जीत पाया है।

नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को देश के लिए गोल्ड की उम्मीदों को जगा दिया है। जेवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन राऊंड में नीरज ने 88.77 मीटर दूर भाला फेंक फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने अपने पहले ही अभ्यास में ये कीर्तिमान अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा के बाद मनु और किशोर भी फाइनल में पहुंचे हैं। हंगरी के बूडापेस्ट में चल रही इस प्रतियोगिता में अब तक देश को मात्र दो ही पदक मिले हैं।

फाइनल में क्वालिफाई के लिए उनको 83 मीटर दूर भाला फेंकना था। उन्होंने यहां से सीधा पेरिस ओलंपिक के लिए भी अपनी टिकट कटवा ली है। अब नीरज रविवार को देश की झोली में गोल्ड मेडल डालने के लिए उतरेगा। नीरज चोपड़ा ने ओरेगॉन में हुई 2022 में वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था। वो गोल्ड जीतने से चूक गए थे।

 

पाकिस्तान के अरशद से रविवार को मुकाबला

हंगरी के बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो किया, जो उनका सीजन का बेस्ट भी है। चोपड़ा ने इसी साल मई में दोहा डायमंड लीग में अपने पिछले सीजन का बेस्ट 88.67 मीटर हासिल किया था। ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा 25 साल के नीरज चोपड़ा डायमंड लीग चैंपियन भी हैं। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ग्रुप बी में अपने सीजन बेस्ट 86.79 मीटर के थ्रो के साथ ओवरऑल दूसरे नंबर पर फिनिश किया।

 

रविवार को नीरज चोपड़ा का मुकाबला पाकिस्तान के अरशद नदीम से ही होगा। अरशद नदीम पिछले साल 89 मीटर भाला फेंककर नीरज को चुनौती दे चुके हैं। पूरे देश की नजर इस मुकाबले पर होगी। नीरज चोपड़ा यहां 90 मीटर भाला फेंक अपना ड्रीम थ्रो करना चाहेंगे।

Share.
Exit mobile version