
आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल सिरसा दौरे पर हैं। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष नशे की रोकथाम, स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने और कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए मांग पत्र सौंपने का एलान किया। जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी जगत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और आम आदमी पार्टी के नेताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस ने जबरदस्ती उठाकर गाड़ी में डाल लिया और अपने साथ ले गई।