
आप नेता अनुराग ढांडा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भिवानी के रोहनात निवासी वेद सिंह की मौत के छठें दिन भी ग्रामीण व प्रशासन के बीच दोपहर तक कोई बातचीत नहीं हुई। ग्रामीण तीनों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व अन्य मांग पूरी करने की बात पर अड़े रहे। रविवार को धरने का समर्थन करने विभिन्न जन संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। इनमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ वाइस प्रेसीडेंट अनुराग ढांडा किसान सभा से रवि आजाद ने शामिल है। इस दौरान 19 सितंबर को सुबह 10 बजे लघु सचिवालय के बाहर एक महापंचायत करने का फैसला लिया गया।
अनुराग ढांडा ने कहा कि एक देश में दो कानून लागू नहीं हो सकते। उन्होंने ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया और कहा कि सुसाइड नोट के मुताबिक डीसी, डीआरओ और कानूनगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। ग्रामीणों की मांग को सरकार को एक कमेटी बनाकर बातचीत के जरिए पूरा करना चाहिए। वहीं, रवि आजाद ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि तीनों अधिकारियों के खिलाफ न सिर्फ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। बल्कि यहां पर नए अधिकारी सरकार को नियुक्त करने चाहिए। ताकि ग्रामीणों के साथ बातचीत हो सकें और उनकी मांगें पूरी हो सके।
19 को मौके पर लेंगे आगामी फैसला
धरना स्थल पर पहुंचे विभिन्न जनसंगठनों के पदाधिकारी व ग्रामीणों ने मिलकर फैसला किया कि उनकी मांगे पूरी न होने पर 19 सितंबर को लघु सचिवालय के बाहर एक महापंचायत आयोजित की जाएगी। इस पंचायत में प्रदेश भर से विभिन्न संगठन के पदाधिकारी, सदस्य शामिल होंगे। वहीं, इस मामले में बनाई गई कमेटी महापंचायत में ही आगामी कार्यवाही के बारे में फैसला लेंगी।
सरकार लिखकर दे तो पंजाब सरकार से लेंगे रिकॉर्ड: अनुराग
आप पार्टी पदाधिकारी अनुराग ढांडा ने कहा कि जिस वक्त रोहनात के ग्रामीणों को प्लाॅट देने की बात कहीं गई थी उस वक्त पंजाब व हरियाणा एक ही राज्य थे। अब दोनों राज्य अलग हो चुके है तो ऐसे में अगर हरियाणाा सरकार, पंजाब की सीएम भगवत मान के नाम रिकॉर्ड के लिए लेटर लिखकर देंगी तो उनकी पार्टी रिकॉर्ड के लिए कानूनी लड़ाई में भी सहयोग करेंगी।