Special operation of Rohtak Police due to Raid on wanted and rewarded crook Himanshu hideouts

पुलिस की रेड

रोहतक पुलिस द्वारा आज विशेष अभियान के तहत वांछित व इनामी बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ वासी रिटोली व उसके साथी साहिल वासी रिटोली के निवास स्थानों, रिस्तेदारों, साथियो के ठिकानों पर रोहतक, झज्जर, दिल्ली आदि में एक साथ रेड की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा गांव रिटोली, गूढान, सूंडान, बेरी, मांडौठी, भाली आनंदपुर, बवाना दिल्ली, छारा झज्जर, भैंसवाल सोनीपत व अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

झज्जर पुलिस ने थाना बादली क्षेत्र में चलाया विशेष सर्च अभियान

एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के आदेश अनुसार शनिवार को सुबह चलाए गए विशेष अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त दोषियों व उनके सहयोगियों के ठिकानों और संदिग्ध व्यक्तियों के निवास स्थानों पर एक साथ रेड की। झज्जर पुलिस की अलग-अलग 17 टीमों ने थाना बादली क्षेत्र के गांव छुड़ानी, बुपनिया, लाडपुर, लगरपुर, बादली, दूल्हेडा व अन्य संभावित स्थानों छापेमारी की।

Share.
Exit mobile version