Advertisement

राम मंदिर के निर्माण के लिए मिर्जापुर के पत्थरों का इस्तेमाल होगा

0
177
ram mandir

राम मंदिर के लिए नींव का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा मंदिर निर्माण समिति ने इस की मजबूती के लिए राष्ट्रीय भू भौतिकी अनुसंधान संस्थान हैदराबाद से रिपोर्ट मांगी है 15 दिन में रिपोर्ट आते ही नींव निर्माण पर सारे संघ से दूर हो जाएंगे और पुरातन विधि से नीव की खुदाई करके सीमेंट बालू गिट्टी के मिश्रण की जगह है इसमें मिर्जापुर के पत्थरों का इस्तेमाल होगा नींव के नक्शे पर मुहर मंगलवार को मंदिर निर्माण समिति की दिल्ली में हुई बैठक में लगी।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष उपेंद्र मिश्र ने तकनीकी विशेषज्ञों से न्यू का काम जल्द शुरू करने को कहा है इसे देखते हुए एनजीआरआई के 14 विशेषज्ञ 2 जनवरी तक अयोध्या पहुंचेंगे और 8 दिन तक मिट्टी का अध्ययन अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 15 दिन में नींव का काम शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़े:उत्तर प्रदेश के इस डीएम ने बिताई रैन बसेरे में रात

इसरो से मंगवाए मंदिर निर्माण स्थल के चित्र
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसरो से मंदिर निर्माण स्थल के मंगवाया है पौराणिक मान्यता है कि जब गोस्वामी तुलसीदास के रामचरित मानस की रचना की थी तो उस समय सरयू जन्मभूमि के और करीब से बहती थी यही कारण है कि जमीन के नीचे रेत की परत है जबकि तलाश मजबूत और ठोस जमीन की है इस रोग के चित्र से पता चलेगा कि प्राचीन सचिव की धारा कहां तक थी

Dm को रैन बसेरे में क्यों बितानी पड़ी रात । Uttar Pradesh । Yogi Adityanath cm । Up News

https://www.amarujala.com/lucknow/foundation-of-ram-mandir-will-be-prepared-from-stones-of-mirzapur-pictures-of-temple-construction-site-ordered-from-isro