Trains will run between New Delhi and Mata Vaishno Devi

Demo Pic
– फोटो : google

विस्तार

रेल यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी के लिए रेलवे ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच दो जोड़ी ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 29 सितंबर को को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन पूर्वाह्न 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा–नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन एक अक्टूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 6.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

वातानुकूलित श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं., अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। उक्त समय सारिणी के अनुसार वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 04081 का 30 सितंबर को और 04082 का 2 अक्टूबर को संचालन किया जाएगा।

Share.
Exit mobile version