
छात्राओं की रैली
– फोटो : अमर उजाला
अमर उजाला की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को रोहतक और करनाल में ”मां तुझे प्रणाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मां तुझे प्रणाम की गूंज रही और विद्यार्थी देशभक्ति के गीतों पर झूमते नजर आए।
करनाल में छात्राओं की ओर से निकाली रैली
करनाल में छात्राओं की ओर से देशभक्ति का संदेश देते हुए रैली निकाली। छात्राओं की रैली का शुभारंभ रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से किया गया। यह रैली राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर ही आकर समाप्त हुई। इस रैली में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजकीय कन्या मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह, राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निर्मल अत्री और गुरुनानक खालसा महाविद्यालय के प्राचार्च डॉ. गुरिंद्र सिंह मौजूद रहे।