Money laundering case: Fraud case registered against 11 on ED's complaint

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला


हरियाणा के भिवानी में प्रवर्तन निदेशालय की छापामारी के बाद तोशाम पुलिस थाना में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गोवर्धन माइंस मिनरल्स कंपनी के मालिक सहित 11 नामजद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। इसकी जांच अब तोशाम पुलिस ने शुरू कर दी है।

ईडी की टीम ने गत तीन अगस्त को एक ही समय में गोवर्धन माइंस मिनरल्स कंपनी के हिसार और भिवानी के ठिकानों पर छापामारी की थी। डाडम पहाड़ से जुड़े अवैध खनन व अनियमितता संबंधी काफी अहम दस्तावेज ईडी की टीम के हाथ लगे थे। इसके बाद ईडी ने अवैध खनन को लेकर करोड़ों के गोलमाल का खुलासा कर सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का खुलासा किया था। इसी आधार पर अब तोशाम पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

तोशाम पुलिस थाना में प्रवर्तन निदेशालय की विशेष निदेशक मोनिका शर्मा की शिकायत पर नवीन गोयल, रमन सोखल, वेदपाल तंवर, वजीर सिंह कोहाड, सुरेंद्र मलिक, दलीप गोदारा, सतपाल सिंह, अभिषेक अरोड़ा, मोहिंदर राणा, रविता, इकबाल सिंह भूल सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की संबंधित धाराओं के तहत 14 अगस्त को केस दर्ज हुआ था।

मोनिका शर्मा की शिकायत में बताया गया था कि तीन अगस्त को गोवर्धन माइंस मिनरल्स कंपनी और उससे संबंधित सहयोगियों के ठिकानों पर छापामारी की गई थी। इस दौरान तलाशी में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज ईडी की टीम ने जब्त किए थे।

इसे खुलासा हुआ था कि गोवर्धन माइंस मिनरल्स कंपनी द्वारा डाडम में बड़े पैमाने पर अवैध और अवैज्ञानिक खनन किया गया। करोड़ों का बेहिसाब पैसा भागीदारों के बीच बांटा गया। कंपनी ने ऐसी फर्म को उप पट्टा दिया था, जो शर्तों को ही पूरा नहीं करती थी। ईडी द्वारा जब्त किए गए आपत्तिजनक दस्तावेजों की जांच के आधार पर उजागर हुई धोखाधड़ी के बाद ही तोशाम पुलिस थाना में 11 नामजद सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था।

ईडी की विशेष निदेशक की मोनिका शर्मा की शिकायत पर गोवर्धन माइंस सहित सहयोगी फार्मों के अधिकारियों के खिलाफ तोशाम पुलिस थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। फिलहाल तोशाम पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है। फिलहाल इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। -सुखबीर जाखड़, एसएचओ तोशाम पुलिस थाना।

Share.
Exit mobile version