
ट्रक
– फोटो : अमर उजाला
भिवानी के गांव बड़वा बाइपास के समीप वीरवार सुबह करीब छह बजे एक ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मारकर, बाइक सवार मां, बेटी और दोहती को कुचल दिया। इस दुर्घटना में बाइक चालक युवक घायल गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान राजस्थान के चुरू जिला में सिद्दमुख निवासी शांति देवी(80), हिसार के आदमपुर थाना के अंतर्गत सदलपुर निवासी सरोज(48) व राजस्थान के डुगराना निवासी मनीषा (13) के रूप में हुई है।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर सिवानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। राहगीरों की मदद से घायल बाइक चालक पुरखा को सिवानी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने घायल पुरखा के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
जलवा प्रोग्राम में शिरकत करके सिवानी से सदलपुर जा रहे थे बाइक सवार
पुलिस थाना में दर्ज बयान में घायल पुरखा ने बताया कि वह सिवानी में अपने रिश्तेदार के घर जलवा प्रोग्राम में शिरकत करके बाइक पर अपनी मां सरोज, नानी शांति देवी और भतीजी मनीषा के साथ अपने गांव सदलपुर आ रहा था। सुबह करीब साढ़े छह बजे जब वे गांव बड़वा के समीप बाइपास पर पहुंचे तो हिसार की तरफ जा रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण उसकी मां, नानी और भतीजी ट्रक के नीचे आ गई।
जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वह ट्र्रक से दूर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसको सिवानी अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं, ट्रक चालक इस घटना के बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर सिवानी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच जायजा लिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए नागरिक अस्पताल भिवानी पहुंचाया और वीरवार दोपहर बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।
अधिकारी के अनुसार
बड़वा बाइपास पर सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। पुलिस ने मृतकों के शवों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमाटर्म करवाया और परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में घायल पुरखा के बयान पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -एएसआई, हितेंद्र, जांच अधिकारी, सिवानी पुलिस थाना।