Youth beaten to death in Jind, deceased used to run women wrestling academy in village Sivaha

मृतक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जींद के समीपवर्ती गांव सिवाहा में रविवार देर रात महिला कुश्ती अकादमी चलाने वाले एक युवक पर गांव के ही चार युवकों ने हमला कर हत्या कर दी। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव की गली में ही पीट-पीट कर की हत्या

गांव सिवाहा निवासी अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई 38 वर्षीय सुनील खेड़ा रोड पर महिला कुश्ती अकादमी चलता था। रात को लगभग 11 बजे उसका भाई सुनील दोस्तों के साथ अकादमी से घर लौट रहा था। गांव में जब वह गली के मोड़ पर पहुंचा तो गांव के ही मिता, नीरज, विशेष, सुमित तथा कुछ युवका उसे गली में खड़े मिले। जब उसके भाई ने गली में खड़ा होने का कारण पूछा तो आरोपियों उसे उसकी बहस हो गई। आरोपियों ने उसके भाई पर डंडों से हमला कर दिया। इसमें सुनील को गंभीर चोटें आई।

गंभीर हालत में सुनील को नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने अनिल की शिकायत पर मिता. नीरज, विशेष, सुमित को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है! पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Share.
Exit mobile version