Cyclothon Yatra reached Kurukshetra Dharmanagari, Minister of State Sandeep Singh cycled for six kilometers

राज्यमंत्री संदीप सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने और नशामुक्त हरियाणा बनाने के सपने को साकार करने के संदेश को लेकर चल रही साईक्लोथॉन यात्रा 19 जिलों में लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय करने के उपरांत वीरवार को गांव बटहेड़ी में पहुंची। यात्रा का राज्यमंत्री संदीप सिंह, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा, जिलाध्यक्ष रवि बतान, पिहोवा नगरपालिका के चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, गांव बटहेड़ी की सरपंच वीरेंद्र रानी ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

यात्रा में शामिल सैंकड़ों लोगों में ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की तो वहीं राज्यमंत्री संदीप सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा व जिलाध्यक्ष रवि बतान, भाजपा युवा मोर्चा के युवा अध्यक्ष रूबल शर्मा ने गांव बटहेड़ी से लेकर अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल तक लगभग छह किलोमीटर तक साईक्लोथॉन यात्रा में साईकिल चलाई और हल्का वासियों को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया।

साईक्लोथॉन यात्रा गांव बटहेड़ी से जिला कुरुक्षेत्र में प्रवेश करने के बाद उपमंडल पिहोवा में पहुंची। इस यात्रा का गांव असमानपुर, अरनैचा में सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ-साथ मार्ग में पडऩे वाले स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने स्वागत किया। अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षिकाओं ने साईक्लोथॉन यात्रा के प्रत्येक सदस्य का तिलक लगाकर स्वागत किया और यहां पर स्कूल की तरफ से बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके प्रस्तुतियां भी दी गई।

यात्रा निकाल दिया जा रहा नशे से दूर रहने का संदेश : राज्यमंत्री

राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक सितंबर से करनाल जिला से हरियाणा प्रदेश को नशामुक्त करने का संदेश देने के लिए साईक्लोथॉन यात्रा को रवाना किया। यह यात्रा 19 जिलों में लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। राज्यमंत्री ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आती जा रही है। इस गंभीर विषय को ज़हन में रखकर साईक्लोथॉन यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर करने का संदेश दिया जा रहा है।

अगर देश की भावी पीढ़ी नशे की लत में पड़ गई तो देश व प्रदेश का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इसलिए युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करना बेहद जरूरी है। यह यात्रा निश्चित ही प्रदेश के लाखों युवाओं को नशे से दूर रहने में सफल होगी। ओएसडी भुपेश्वर दयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने जन्म दिवस पांच मई को ही संकल्प लिया था कि प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

लाडवा पहुंचेगी यात्रा

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि कुरुक्षेत्र जिले में साईक्लोथॉन यात्रा का दो दिन का प्रवास रहेगा और यह यात्रा कुरुक्षेत्र के लगभग सभी क्षेत्रों से होकर गुजरेगी व 22 सितंबर को लाडवा के रास्ते अंबाला की तरफ जाएगी। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से साईक्लोथॉन यात्रा के तमाम प्रबंध किए गए हैं और पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी साईक्लोथॉन यात्रा में बढ़ चढक़र भाग ले रहे हैं।

Share.
Exit mobile version