रांची : रांची में मंगलवार को ईडी ने सात ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान डोरंडा इलाके में रहने वाले राजू सिंह नामक कांट्रैक्टर के आवास से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। ईडी ने कैश की गिनती के लिए बैंक अधिकारियों को मशीन के साथ (ED Raids At Seven New Locations) बुलाया है।

इसे भी पढ़ें – झारखंड सरकार के मंत्री का PS और उसका नौकर गिरफ्तार, ईडी को रेड के दौरान मिला था 35 करोड़ कैश

ED Raids At Seven New Locations – सूचना के मुताबिक सोमवार को झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान मिले लीड के आधार पर मंगलवार को श्यामली गली डोरंडा, सिंहमोड़, आईटीआई बस स्टैंड और रातू में नए ठिकानों पर रेड डाली जा रही है।

इसे भी पढ़ें – झारखंड के चाईबासा में आज राहुल गांधी की जनसभा, जोबा मांझी के लिए करेंगे प्रचार

सोमवार की छापेमारी में मंत्री के पीएस संजीव कुमार लाल, उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम और बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकानों से कुल 35 करोड़ 23 लाख रुपए की राशि बरामद की गई थी। संजीव कुमार लाल और जहांगीर आलम को ईडी ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी उन्हें आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की दरख्वास्त करेगी।

Share.
Exit mobile version