अगर आपका एक्स (ट्विटर) अकाउंट है और ब्लू टिक नहीं है, तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल Elon Musk ने एक्स यूजर्स के लिए फ्री में ब्लू टिक देने का ऐलान किया है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं।

Elon Musk का कहना है कि जिन यूजर्स के 2500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर फॉलोअर्स हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इन्हें प्रीमियम फीचर्स मुफ्त में मिलेंगे, जबकि जिन अकाउंट होल्डर्स के पांच हजार सब्सक्राइबर होंगे, उन्हें प्रीमियम प्लस फ्री मे मिलेगा।

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया गया MRSAM मिसाइल, जानिए इसकी ताकत

प्रीमियम फीचर्स में 50% कम विज्ञापन मिलेंगे

हालांकि यह दोनो प्लान पेड हैं, जिसमें प्रीमियम के लिए प्रति महीना 650 रुपए चार्ज किए जाते हैं, जबकि प्रीमियम प्लस के प्रति महीना 1300 रुपए लिए जाते हैं। अब आप एलन मस्क की दी गई शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप फ्री में यह प्लान हासिल कर सकते हैं। प्रीमियम फीचर्स में 50 प्रतिशत कम विज्ञापन नजर आएंगे।

जिसमें एडिट पोस्ट, लॉंगर पोस्ट और अनडू पोस्ट सहित वीडियों के बड़े पोस्ट किए जा सकेंगे, जिसमें ब्लूटिक भी मिलेगा, जबकि प्रीमियम प्लस में यूजर्स को ज्यादा कीमत के बदले जयादा फीचर्स मिलते हैं। साथ ही विज्ञापन भी नहीं आता है।

Share.
Exit mobile version