उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मिल्कीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की (yogis are not by cloth) योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कुंभ में हुए हादसे को लेकर उन्होंने सीएम पर हमला करते हुए कहा कि लोग वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं. जो सत्य के रास्ते पर चले वही योगी है और जो सत्य को छिपाए वो कभी योगी नहीं हो सकता.

इसे भी पढ़ें – ऑनलाइन हुआ प्यार, अब अमेरिकी लड़की ने यूपी के लड़के से रचाई शादी… दुल्हन को देखने के लिए उमड़ी भीड़

yogis are not by cloth – उन्होंने कहा कि मृत्यु से बड़ा सत्य कुछ नहीं होता लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोगों की मौत पर भी झूठ बोल रहे हैं. सीएम योगी पर प्रहार करते हुए अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री छिपाना जानते हैं लेकिन कोई काम करना नहीं जानते हैं. महाकुंभ में अभी भी लोग अपने परिवारजनों को ढूंढ रहे हैं. जिन्होंने दवा किया था कि हमने 100 करोड़ लोगों के स्नान का इंतजाम किया है लेकिन सरकार कुछ लोगों को भी स्नान नहीं करा पाई. सबको महाकुंभ से खदेड़ दिया गया.

‘समाजवादी लोग दुख में खड़ा होना जानते हैं’

वहीं अयोध्या में युवती का नग्न हालत में शव मिलने पर अखिलेश ने कहा कि जो घटना अयोध्या में हुई है कोई कल्पना नहीं कर सकता है. बेटी के साथ जो हुआ उस पर सांसद अवधेश प्रसाद भावुक हुए तो उन्होंने कहा कि ढोंग कर रहे हैं. मैं अवधेश जी का दुख-दर्द समझ सकता हूं. उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग हैं हम दुख और तकलीफ में खड़ा होना जानते हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि जो लोग अपनी बेटी को तलाशने निकले उसका शव बिना कपड़ों के नग्न हालत में मिला.अवधेश जी को दुख हुआ और उन्हें रोना आ गया. वहीं वस्त्र पहने लोग इसे ढोंग बता रहे हैं.

‘जब से BJP अयोध्या हारी तब से उन्हें नींद नहीं आ रही’

सपा प्रमुख कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ की ही तरह मिल्कीपुर में भी महाकुंभ हो रहा रहा है. ये महाकुंभ समाजवादियों का हो रहा है. ये महाकुंभ साम्प्रदायिकता को चुनौती देता है, इस बार के चुनाव में बीजेपी हारेगी. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी अयोध्या हारी है तब से उन्हें नींद नहीं आ रही है.

Share.
Exit mobile version