हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में शंख को बहुत ही पवित्र और मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. जहां शंखनाद से वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, वहीं इसे रखने से जुड़े कुछ नियम हैं (Empty conch in temple is inauspicious) जिनका पालन न करने पर घर में नकारात्मकता बढ़ सकती है और धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. इन्हीं नियमों में से एक है मंदिर में कभी भी खाली शंख न रखना.
Empty conch in temple is inauspicious – ज्योतिष शास्त्र और वास्तु के अनुसार यह गलती व्यक्ति को आर्थिक नुकसान और दरिद्रता की ओर ले जा सकती है. आइए जानते हैं कि मंदिर में खाली शंख रखना क्यों अशुभ माना जाता है और कंगाल होने से बचने के लिए आपको हर दिन कौन सा काम ज़रूर करना चाहिए.