बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए की अहम सहयोगी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेली की अपना दल (एस) है. केंद्र की मोदी सरकार में अनुप्रिया पटेल मंत्री हैं, तो यूपी की योगी सरकार में उनके पति (panchayat elections) आशीष पटेल मंत्री हैं. केंद्र और प्रदेश में साथ-साथ हैं, लेकिन गांव में सरकार बनाने के लिए बीजेपी से दो-दो हाथ करने का ऐलान कर दिया है. यूपी पंचायत चुनाव में अपना दल (एस) अकेले किस्मत आजमाएगी.
panchayat elections – अपना दल (एस) की प्रमुख केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को प्रयागराज में ऐलान किया कि यूपी पंचायत चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. पंचायत के चुनाव में गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. ऐसे में जो हमारे कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें पंचायत चुनाव में पूरा अवसर दिया जाएगा.