राजा रघुवंशी और सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद पतियों में एक खौफ सा पैदा हो गया है. अब पति खौफ में ही पत्नियों की शादी उनके बॉयफ्रेंड से करवाने लगे. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा से भी सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से (washing vermilion of crying wife) करवा दी.
पति ने आरोप लगाया- इसने मुझे जहर देकर मार डालने की कोशिश की थी. वो तो गनीमत ये रही कि मैं बच गया. मगर मुझे मरना नहीं है. इसलिए मैं इसे खुद से आजाद कर रहा हूं. अब ये अपने प्रेमी के साथ ही रहे. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. वहीं, पत्नी का कहना है कि पति ने उसकी जबरन शादी करवाई है. जबकि, उसके प्रेमी का कहना है कि वो इस शादी से खुश है.