राजा रघुवंशी और सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद पतियों में एक खौफ सा पैदा हो गया है. अब पति खौफ में ही पत्नियों की शादी उनके बॉयफ्रेंड से करवाने लगे. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा से भी सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से (washing vermilion of crying wife) करवा दी.

पति ने आरोप लगाया- इसने मुझे जहर देकर मार डालने की कोशिश की थी. वो तो गनीमत ये रही कि मैं बच गया. मगर मुझे मरना नहीं है. इसलिए मैं इसे खुद से आजाद कर रहा हूं. अब ये अपने प्रेमी के साथ ही रहे. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. वहीं, पत्नी का कहना है कि पति ने उसकी जबरन शादी करवाई है. जबकि, उसके प्रेमी का कहना है कि वो इस शादी से खुश है.

मामला गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के दौलतपुर ग्रांट का है. यहां दान बहादुर डीह में रहने वाले 40 वर्षीय हरिश्चंद्र की 15 साल पहले 35 वर्षीय करिश्मा से शादी हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. बेटा 11 साल का और बेटी 7 साल की है. हरिश्चंद्र सूरत में काम करता था. मगर वहां वो बीमार हो गया, जिस कारण घर लौट आया. फिलहाल वो घर पर ही रह रहा था.

washing vermilion of crying wife – करीब एक साल पहले करिश्मा का प्रेम प्रसंग महराजगंज निवासी शिवराज चौहान से शुरू हुआ. शिवराज भी सूरत में ही काम करता है. इस बारे में हरिश्चंद्र को पहले ही पता चल गया था. गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे जब वह दवा लेने बाजार गया था, तभी कुछ लोगों ने उसे सूचना दी कि उसकी पत्नी किसी व्यक्ति के साथ है. घर लौटने पर हरिश्चंद्र ने अपनी पत्नी करिश्मा और उसके प्रेमी शिवराज को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसने फैसला किया कि वह अपनी पत्नी करिश्मा की शादी शिवराज चौहान से करवा देगा. थोड़ी देर में गांव के लोग इकट्ठा हो गए.

 

 

Share.
Exit mobile version