साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सगाई की खबर कुछ वक्त पहले आई थी, जिसके बाद से पहली बार एक्टर को पब्लिक इवेंट में स्पॉट किया गया है. इस दौरान एक्टर लोगों के सामने अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते दिखे हैं. हालांकि, विजय और रश्मिका दोनों के ही तरफ से अभी तक इंगेजमेंट की कोई भी (Flont’s own engagement ring) ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन, खबरों की मानें, तो 3 अक्टूबर को कपल ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ा दिया है.
विजय और रश्मिका ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन भी लोगों के पसंदीदा कपल है. काफी वक्त से दोनों के रिश्ते की खबर सामने आ रही थी, लेकिन विजय और रश्मिका ने इस पर कभी बात नहीं की है. बताया जा रहा है कि कपल ने हैदराबाद स्थित घर में प्राइवेट तरीके से सगाई कर ली, जिसमें फैमिली मेंबर और करीबी दोस्त शामिल थे. सगाई के बाद से विजय के रिंग फिंगर में अंगूठी देखकर लोग काफी एक्साइटेड नजर आए.
Flont’s own engagement ring – हाल ही में विजय अपनी फैमिली के साथ श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर गए. इस दौरान एक्टर के वेलकम के लिए उन्हें बुके थमाया गया, इस दौरान उनकी सगाई की अंगूठी दिखी. सोशल मीडिया पर एक्टर का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये कपल साल 2026 के फरवरी महीने में शादी कर सकता है. दोनों के ही फैंस इस न्यूज से काफी खुश हैं और उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. लेकिन, अभी तक सगाई की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है.