पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां दो दोस्तों के बीच मामूली झगड़ा इतना बड़ा रूप ले गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया और मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम (double murder in tilak nagar) के लिए भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही तिलक नगर और ख्याला थानों की पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है. दोनों ख्याला के बी ब्लॉक के निवासी थे और पास-पास में ही अपने परिवार के साथ रहते थे. दोनों शादीशुदा थे और उनके छोटे बच्चे भी हैं.

स्थानीय लोगों के अनुसार संदीप और आरिफ की दोस्ती काफी पुरानी थी. दोनों साथ में उठते-बैठते थे और दिन का अधिकतर समय एक-दूसरे के साथ बिताते थे. संदीप पहले एक जिम ट्रेनर रह चुका है और अब प्रॉपर्टी के काम से जुड़ा हुआ था. वहीं आरिफ के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.

double murder in tilak nagar – बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई. मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद दोनों लहूलुहान हो गए और वहीं बेसुध होकर गिर गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पड़ोसी भी इस घटना से सकते में हैं क्योंकि किसी को यह अंदेशा नहीं था कि दोनों गहरे दोस्त इस तरह एक-दूसरे के खून के प्यासे बन जाएंगे.

Share.
Exit mobile version