देश में इन दिनों वोट चोरी के मामले को लेकर सियासत गर्माई हुई है. हाल ही में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. पहले चुनाव आयोग की तरफ से राहुल के इन दावों पर हलफनामा मांगा गया था. इसके साथ ही माफी मांगने की बात भी कही गई है. अब पूरे मामले पर चुनाव आयोग (March to the Election Commission) ने विपक्ष के 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात के लिए बुलाया है.

विपक्षी सांसदों की आज चुनाव आयोग से मुलाकात होगी. चुनाव आयोग ने दोपहर 12 बजे मिलने के लिए बुलाया है. एक दिन पहले ही राहुल गांधी के बाद जयराम रमेश ने वोटर लिस्ट गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा था. इस पर चुनाव आयोग की तरफ से 30 लोगों को मुलाकात के लिए बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें – बेंगलुरु में PM मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से की बात

March to the Election Commission – भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को पत्र लिखा है. उसने पत्र में लिखा, चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12:00 बजे बातचीत के लिए समय दिया है. अनुरोध है कि स्थान की कमी के कारण, कृपया अधिकतम 30 व्यक्तियों के नाम सूचित करें.

चुनाव आयोग आज कांग्रेस/विपक्ष के 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से 12 बजे मुलाक़ात करेगा. चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है. आज ही साढ़े 11 बजे विपक्ष के सांसद संसद भवन से चुनाव आयोग तक मार्च निकालेंगे. कांग्रेस ने पहले ही चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा था. फिलहाल कांग्रेस की तरफ से प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों के नाम सामने नहीं आए हैं. देखना होगा कि कौन-कौन विपक्षी नेता चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा.

Share.
Exit mobile version