वेस्टइंडीज की मौजूदा टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक शे होप ने भी भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपना शतक 205 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के के साथ (long wait is over ) पूरा किया. ये भारत के खिलाफ शे होप का पहला शतक रहा, जबकि उनके टेस्ट करियर का ओवरऑल तीसरा शतक रहा. सबसे बड़ी बात ये कि इस शतक के साथ शे होप ने 8 साल के अपने इंतजार को भी खत्म किया है.

शे होप ने 2970 दिन बाद जमाया शतक

शे होप का जो 8 साल लंबा इंतजार खत्म हुआ है, वो उनके शतक को लेकर है. टेस्ट क्रिकेट में शे होप के पहले दोनों शतक 8 साल पहले बैक टू बैक मैच में आए थे. वो दोनों शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे. लेकिन, उसके बाद तीसरा शतक जमाने में 8 साल लग गए. शे होप ने दिल्ली टेस्ट में शतक 2970 दिन के बाद जमाया है.

सिराज का शिकार बने होप

दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में शे होप ने 214 गेंदों का सामना कर 103 रन बनाए. इसके बाद उनकी पारी का अंत हो गया. वो सिराज का शिकार बने, जिन्होंने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. इस शतकीय पारी के दौरान होप (long wait is over) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे किए. उनके अब 43 टेस्ट की 82 पारियों में 2005 रन हैं.

 

Share.
Exit mobile version