उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में मौजूद सभी मंदिरों को खोजने करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने अब तक शहर में 54 से अधिक तीर्थ स्थलों की पहचान की है और (CM Yogi’s blunt on Sambhal) शेष को खोजने के प्रयास जारी हैं. सीएम योगी ने ये बाते समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कही हैं. मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सनातन हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण स्थल भारत की विरासत के प्रतीक हैं.

उन्होंने कहा, “जो कुछ भी है, हम उसे ढूंढेंगे लेंगे. हम दुनिया को दिखाएंगे. जिन्हें भगवान ने आंखें दी हैं, वे देखें. संभल में क्या हुआ? संभल सच्चाई है.’ हिंदू मंदिरों के खंडहरों पर बनी मस्जिदों के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘इस्लाम कहता है कि अगर आप हिंदू मंदिर या हिंदू घर को तोड़कर बनाई कोई भी इबादत ग्रह खुदा को स्वीकार नहीं है?’

 CM Yogi’s blunt on Sambhal – संभल में मस्जिदों पर तिरपाल लगाने के सीएम ने कहा, ‘मुहर्रम में जुलूस निकलते हैं. क्या उनके झंडे की छाया किसी हिंदू घर या मंदिर के पास नहीं पड़ती? क्या इससे हिंदू घर अपवित्र हो जाता है? सख्त निर्देश हैं कि जो नहीं चाहता उस पर रंग न डाला जाए. क्या मुस्लिम लोग रंगीन कपड़े नहीं पहनते? फिर रंग से परहेज क्यों? ये दोहरा आचरण क्यों?’

ओवैसी जैसे लोगों की राजनीति खतरे में है- सीएम

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के ‘मुसलमान खतरे में हैं’ वाले बयान पर सीएम ने कहा, ‘मुसलमान खतरे में नहीं हैं. इनकी वोट बैंक की राजनीति खतरे में है. जिस दिन भारतीय मुसलमान अपने पूर्वजों को समझ लेंगे, इन सभी को बोरिया-बिस्तर बांधकर भागना पड़ेगा. भारतीय मुसलमानों को याद रखना होगा कि वे तभी सुरक्षित हैं, जब हिंदू और हिंदू परंपरा सुरक्षित है. 1947 से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत का हिस्सा थे. हम उस सच्चाई को कैसे भूल सकते हैं? क्या पाकिस्तान में हमारी हिंगलाज माता का मंदिर नहीं है? क्या बांग्लादेश में माता ढाकेश्वरी का मंदिर नहीं है?’

मस्जिदों पर कब्जा करके बीजेपी क्या करेगी- सीएम योगी

वक्फ संशोधन विधेयक पर मुख्यमंत्री कहा, ‘मस्जिदों पर कब्जा करके बीजेपी क्या करेगी? वक्फ के नाम पर कितनी जमीन पर कब्जा करोगे? वे गुमराह कर रहे हैं. इन्होंने वक्फ के नाम पर एक भी कल्याणकारी काम नहीं किया है? इन्होंने अपने निजी लाभ के लिए वक्फ संपत्तियों को बेचा है. आपको ये शक्ति किसने दी कि आप किसी की भी जमीन पर कब्जा कर लेंगे? किसी भी सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर लेंगे. वक्फ संशोधन विधेयक आज की आवश्यकता है. ये देश और मुसलमानों दोनों के हित में होगा.’

Share.
Exit mobile version