मुंबई : एक्ट्रेस सनी लियोन ने साझा किया कि वह मेरा पिया घर आया गाने की शूटिंग को लेकर घबराई हुई थीं, जिसका ऑरिजनल ट्रैक माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था। सनी ने कहा कि वह इसे कभी भी उस तरह से नहीं कर सकती हैं जिस तरह से स्टार ने 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म याराना के ट्रैक में किया था। सनी सा रे गा मा पा 2023 में अपने नए ट्रैक मेरा पिया घर (Sunny Leone) आया 2.0 को प्रमोट करने आएंगी।

इसे भी पढ़ें – टाइगर-3 में जोया का किरदार निभाना एक अविश्वसनीय जर्नी : कैटरीना कैफ

आइकॉनिक सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा के नए सीजन में हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक जज हैं और आदित्य नारायण होस्ट हैं। एक्ट्रेस अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो, जो कि जी म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी किया गया, माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक सॉन्ग मेरा पिया घर आया  का रीक्रिएशन है, को प्रमोट करने के लिए आई। अनु मलिक और एनबी द्वारा कंपोज यह सॉन्ग नीति मोहन के वोकल टैलेंट को प्रदर्शित करता है। प्रमोशनल इवेंट के दौरान सनी ने प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की।

इसे भी पढ़ें – टाइगर और कृति की फिल्म ‘गणपत’ का ट्रेलर रिलीज, 20 को रिलीज होगी फिल्म

Sunny Leone – एक्ट्रेस ने कहा,इस गाने की शूटिंग से पहले मैं बहुत घबराई हुई थी और मुझे पता है कि मैं इसे उस तरह कभी नहीं कर सकती, जिस तरह से माधुरी मैम ने किया है। यह गाना बॉलीवुड का आइकॉनिक सॉन्ग है और मेरी प्रस्तुति उनके प्रति एक विनम्र उपहार है। सनी ने कहा, माधुरी दीक्षित मेरे करियर के लिए प्रेरणा का स्रोत रही हैं। जब भी मैं अपने गाने पर परफॉर्म करती हूं, तो मेरा लक्ष्य उनकी खूबसूरत अदाओं को कैद करना होता है।

Share.
Exit mobile version