सलमान खान की पिछली फिल्म रही सिकंदर, जो बुरी तरह पिट गई थी. फिल्म को लेकर सलमान के फैन्स को काफी उम्मीदें थी, पर मामला ठंडा रहा. जहां एक ओर सलमान खान लगातार काम कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बिश्नोई गैंग की तरफ से मारने की धमकी मिलती रही है. पिछली फिल्म की शूटिंग भी भाईजान ने टाइट सिक्योरिटी के (Salman Khan’s security circle) बीच की थी. बिग बॉस होस्ट कर रहे एक्टर के साथ बड़ी संख्या में सिक्योरिटी टीम मौजूद रहती है. अब ‘बैटल ऑफ गलवान’ के सेट पर भी काफी तगड़ी सुरक्षा है, जिसके बीच एक्टर शूट कर रहे हैं. सलमान खान के साथ सुरक्षा में कितनी बड़ी टीम है?

हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि सलमान खान के लिए सुरक्षा बंदोबस्त एकदम अटूट है. जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए उनकी सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है. इंटरनेशनल ट्रिप और देश में होने वाली शूटिंग में उनके साथ कौन-कौन होता है.

Salman Khan’s security circle – कई साल से सलमान खान की सुरक्षा का जिम्मा उनके बॉडीगार्ड शेरा ने उठाया हुआ है. जो उनके साथ साये की तरह रहते हैं. बात इंटरनेशनल ट्रिप की हो या फिर भारत में हो रहे शूट की… सलमान खान के साथ हर वक्त शेरा रहते हैं. हालांकि, नई रिपोर्ट से पता लगा कि शेरा के अलावा 15 ट्रेन्ड कमांडो भी उनकी कोर सिक्योरिटी में होते हैं. इसके अलावा, सरकार की तरफ से मिली सिक्योरिटी भी उनके साथ रहती है. जब वो लेह में शूटिंग कर रहे थे, तो सरकार ने उन्हें सबसे बड़े VVIP पॉलिटिशियन को दी जाने वाली सिक्योरिटी भी दी थी.

 

Share.
Exit mobile version