साल 2025 खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. जहां एक ओर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. तो दूसरी ओर दिसंबर खत्म होने के साथ ही दो बड़ी फिल्में भी रिलीज कर दी जाएंगी. पर उन फिल्मों से पहले सनी देओल एंट्री लेने वाले हैं. जी हां, एक्टर की इस साल एक फिल्म रिलीज हो चुकी है, जो थी- जाट. पर अगले (Sunny Deol’s border 2) साल के लिए पहले ही दो बड़ी फिल्मों का ऐलान कर चुके हैं. साथ ही उनकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ‘बॉर्डर 2’ को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है. अब तक फिल्म से दो एक्टर्स के लुक रिवील किए जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – Kalki 2 में बड़ा फेरबदल! दीपिका OUT, प्रभास के साथ अब दिखेगी ये सुपरस्टार
सनी देओल की फिल्म को लेकर हाल ही में अपडेट सामने आया था कि कुछ सीन्स का काम दोबारा किया जाएगा. जबकि दूसरी ओर अहान शेट्टी ने भी अपने हिस्से का शूट निपटा लिया है. अब क्योंकि पिक्चर 23 जनवरी को ही रिलीज हो रही है. तो उससे पहले ही माहौल बनाना शुरू करना होगा. इसी बीच एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी, जिससे पता लगा कि दिसंबर के सबसे बड़े ऐलान के लिए तैयार हो जाइए. क्योंकि सनी देओल की BORDER 2 की पहली ऑफिशियल झलक लोगों को देखने को मिलने वाली है.
इसे भी पढ़ें – रणवीर सिंह ने मांगी माफी: ‘कांतारा 1’ की देवी को ‘महिला भूत’ कहना पड़ा भारी
Sunny Deol’s border 2 – सनी देओल की फिल्म BORDER 2 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. क्योंकि सालों बाद एक बार फिर पाजी उसी अंदाज में दिखेंगे. बस फर्क इतना है कि इस बार पूरी टीम नई है, जिन्हें सनी देओल लीड करते दिखे. साथ ही वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 को लेकर खबर आई कि, फिल्म का टीजर 16 दिसंबर को रिलीज कर दिया जाएगा. जी हां, साल खत्म होने से पहले एक और सरप्राइज लोगों को मिलने वाला है.
