प्रभास की पिछली फिल्म साल 2024 में ही रिलीज हुई थी. जब ‘कल्कि 2898एडी’ आई और 1000 करोड़ से ज्यादा पैसे छाप लिए. इस साल एक पिक्चर में कैमियो करते दिखे थे. फिलहाल उनका पूरा फोकस ही अगले साल पर है, जब कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. पर जिस पिक्चर के सीक्वल का सबको इंतजार हो रहा है, वो है- KALKI 2898 AD का पार्ट 2. जिससे दीपिका पादुकोण बाहर हो गई हैं. अब वजह कुछ भी रही हो, पर मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि (big reshuffle in Kalki 2) उनके किरदार के लिए ऐसी एक्ट्रेस को फाइनल करना होगा, जो उसे बखूबी निभा पाए. अब फाइनली एक एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ रहा है.

big reshuffle in Kalki 2 – यूं तो प्रभास को फिलहाल कल्कि 2 का काम करने में लंबा वक्त लगेगा. लेकिन अबतक दीपिका पादुकोण वाले रोल के लिए जिन एक्ट्रेस का नाम चर्चा में रहा, वो हैं- आलिया भट्ट, साई पल्लवी और अनुष्का शेट्टी. ऐसा इसलिए क्योंकि तीनों ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हैं. साथ ही अनुष्का शेट्टी के साथ प्रभास की जोड़ी जमती है, तो फैन्स उन्हें देखना चाहते हैं. पर ‘वाराणसी’ की एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं.

हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिसमें कहा जा रहा है कि दीपिका की जगह प्रियंका चोपड़ा ही बेस्ट रिप्लेसमेंट हो सकती हैं. फिल्म की इंटरनेशनल अपील की वजह से यह फैसला लिया गया है. साथ ही प्रियंका की ग्लोबल मौजूदगी उन्हें एक अच्छा ऑप्शन बनाती है. वो पहले ही महेश बाबू और राजामौली की Varanasi का हिस्सा हैं. जो फिल्म में मंदाकिनी बनी दिख रही हैं. राजामौली की फिल्म के लॉन्च पर प्रियंका चोपड़ा ही छाई रही थीं. हालांकि, कल्कि 2 में अगर प्रियंका को लिया जाता है, तो यह एकदम बेस्ट ऑप्शन होगा. पर वो इसके लिए हामी भरेंगी या नहीं. यह बड़ा सवाल बना हुआ है.

 

Share.
Exit mobile version