Cyclist killed after being hit by truck in Sonipat

सोनीपत सदर थाना।


सोनीपत के गांव भदाना में निजी स्कूल के तिराहे पर साइकिल सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार सडक़ पर जा गिरा और ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक अपने ट्रक को मौके पर छोडक़र भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार

गांव भदाना निवासी दलजीत सिंह ने बताया कि वह गांव में महारानी पब्लिक स्कूल चलाते हैं। वह स्कूल के बाहर खड़े थे। इसी दौरान गांव भदाना निवासी राजकुमार साइकिल से खेड़ी दहिया गांव की ओर से आए। जब वह स्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो उसी समय ककरोई की तरफ से एक ट्रक आ गया। ट्रक की रफ्तार तेज थी। ऐसे में साइकिल सवार के सामने आ जाने पर वह ट्रक को नियंत्रित नहीं कर पाया और साइकिल सवार को चपेट में ले लिया।

इससे राजकुमार साइकिल से उछलकर सडक़ पर जा गिरा और ट्रक का अगला पहिया उसके ऊपर से उतर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस के आने से पहले ही राजकुमार की मौत हो गई। भीड़ का फायदा उठाकर चालक ट्रक को छोडक़र भाग गया। सदर थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने दलजीत सिंह के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share.
Exit mobile version