People smuggling drugs on bike in Sonipat, arrested along with 18 kg of ganja

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

सोनीपत की गन्नौर क्राइम यूनिट ने सेक्टर-4 खेल स्टेडियम के पास से बाइक सवार तीन युवकों को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 18 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपियों को पुलिस ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के बागपत के गांव पट्टी चौधरान के आदिल, दानिश व शरीक को किया गिरफ्तार

गन्नौर क्राइम यूनिट में नियुक्त एएसआई हनीफ ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह अपनी टीम के साथ बहालगढ़ रोड पर गांव अहमदपुर के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि तीन युवक बाइक पर मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। वह जठेड़ी की तरफ से गांव राठधना के पास सेक्टर-4 खेल स्टेडियम के सामने से सोनीपत में जाएंगे। जिस पर टीम ने खेल स्टेडियम के पास नाका लगा दिया।

इसी बीच तीन युवक बाइक पर आए तो उन्हें रोक लिया गया। युवक अपने साथ बैग लिए हुए थे। पुलिस ने उन्हें रोककर उनके पास मादक पदार्थ होने की आशंका जताई। जिस पर पुलिस ने आबकारी विभाग के एईटीओ सुलक्षणा को मौके पर बुलाया। उनके सामने आरोपियों के बैग की तलाशी ली तो उनके बैग के अंदर से 18 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत के गांव पट्टी चौधरान के आदिल, दानिश व शरीक के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें सेक्टर-27 थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर पता लगाएगी कि वह कहां से गांजा लेकर आए थे और कहां आपूर्ति की जानी है।

Share.
Exit mobile version