Farmers gathering at toll plaza demanding insurance claim in Sirsa

किसानों का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला


सिरसा में खरीफ 2020 फसल का बीमा क्लेम दिए जाने की मांग को लेकर किसान मंगलवाकर को भावदीन टोल प्लाजा पर एकत्र हो रहे है। यहां किसानों की ओर से यहां पर अभी बैठक की जा रही है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं किसानों का कहना है कि उनकी तरफ से अनिश्चितकालीन तौर पर टोल प्लाजा को जाम किया जाएगा और नेशनल हाईवे को बंद कर दिया जाएगा। 

किसान नेता के अनुसार

वहीं, किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि जिले में 271 गांवों के किसाना का करीब 671 करोड़ का बीमा क्लेम जारी होना है। लेकिन प्रशासन व अधिकारियों की ओर से उन्हें इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है कि कब बीमा क्लेम जारी होगा। इसके लिए वह 16 दिनों से नारायणखेड़ा की जलघर की टंकी पर चढ़कर रोष प्रदर्शन कर रहे है और 14 दिनों से 13 किसान व सरपंच आमरण अनशन पर बैठे है।

लेकिन फिर भी सरकार उनकी मांग नहीं मान रहे। बीते दिन कई किसानों का सरकार की ओर से  बीमा क्लेम जारी किया गया है। जोकि केवल नाम मात्र ही है। वह जिलेभर के किसानों के लिए प्रदर्शन कर रहे है। इसके चलते अब वह  टोल प्लाजा को जाम करेंगे। जिसको लेकर उन्होंने तीन दिन पहले ही सरकार को चेतावनी दी थी। ऐसे में जिलेभर के किसान टोल प्लाजा पर एकत्र होंगे और जाम कर पक्का मोर्चा लगाएंगे।

Share.
Exit mobile version