Rohtak: Constable arrested for taking bribe of Rs 500

घूस
– फोटो : Social media

विस्तार

हरियाणा के रोहतक में नए बस स्टैंड के बाहर चालान का भय दिखाकर 500 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस ने पुलिस कॉन्स्टेबल राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया, जहां न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेज दिया गया। एसपी ने तुरंत प्रभाव से आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक एक पुलिसकर्मी का बाइक सवार को ट्रैफिक चालान का भय दिखाकर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ। मामला शुक्रवार को एसपी हिमांशु गर्ग के पास पहुंचा। एसपी ने डीएसपी विवेक कुंडू को मामले की जांच के आदेश दिए। डीएसपी की जांच के बाद एसपी ने तुरंत प्रभाव से राइडर नंबर 13 पर तैनात सिपाही राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया।

साथ ही पुलिस ने नया बस स्टैंड चौकी प्रभारी एएसआई पंकज की शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेज दिया।

बस स्टैंड के बाहर की बताई वीडियो, 5 हजार के चालान का दिखाया भय

एक मिनट 51 सेकंड के वीडियो में बाइक सवार युवक को आरोपी पुलिसकर्मी 5 हजार रुपये का चालान का भय दिखा रहा है। इसके बाद युवक को साइड में ले जाता है। आरोप है कि उसने रिश्वत ली।

भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसे लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को जहां सम्मानित किया जा रहा है, जबकि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। -हिमांशु गर्ग, पुलिस अधीक्षक

Share.
Exit mobile version